न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडेयपट्टी मोहल्ले में इंजीनियरिंग के छात्र ने पंखे से फंदा लगा अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद शव परिजनों काे सौंप दिया। घटना से परिजनों का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। वहीं घटना की जानकारी हाेते ही छात्र को जानने वाले भी स्तब्ध रह गए।
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव के संतोष ओझा पांडेय पट्टी में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रहते है। उनका पुत्र करुणानिधान ओझा इंजीनियरिंग के छात्र है। युवक होली में अपने घर आया था। बुधवार काे युवक ने अपने कमरे में बंद होकर पंखे से लटक जान दे दी। काफी देर तक युवक नहीं दिखा ताे परिजनों ने उसके कमरे में झांका। कमरे में देखा ताे युवक पंखे से लटका हुआ है। परिजनों ने किसी तरह से कमरे का दरवाजा तोड़ पंखे से उतारा। और तत्काल उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस काे दी गई। पुलिस की एफएसएल टीम मौके पर पहुंच घटना की जांच की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों काे साैंप दिया। घटना से परिजन भी स्तब्ध है।