ज्ञान, आराम और मनोरंजन का केंद्र कुमकुम लाइब्रेरी का शुभारंभ बक्सर खबर। शहर के बाईपास रोड पर एक नई शैक्षणिक पहल के तहत कुमकुम लाइब्रेरी का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। यह लाइब्रेरी छात्रों के लिए सिर्फ अध्ययन केंद्र नहीं, बल्कि उनके समग्र विकास का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रही है। लाइब्रेरी में छात्रों के लिए शांत वातावरण में पढ़ाई के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं। एक बड़ा अध्ययन कक्ष बनाया गया है जिसमें छात्र एकाग्रचित्त होकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। केंटीन की सुविधा भी है जहां पढ़ाई के दौरान जलपान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मानसिक थकान दूर करने के लिए छात्रों के लिए इंडोर गेम्स का इंतजाम किया गया है।
उद्घाटन के मौके पर लाइब्रेरी के संचालक दीपक कुमार ने कहा कि “कुमकुम लाइब्रेरी का उद्देश्य केवल पढ़ने का स्थान देना नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि छात्र यहां पढ़ाई के साथ मानसिक रूप से भी मजबूत बनें। केंटीन और इंडोर गेम्स जैसी सुविधाएं देकर हमने छात्रों के लिए तनावमुक्त वातावरण तैयार करने की कोशिश की है, ताकि वे अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें।” लाइब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर शहर के कई शिक्षाविद, समाजसेवी और युवा शामिल हुए। प्रमुख अतिथियों में श्याम जी दुबे, अधिवक्ता नौशाद आलम, शांति देवी, कुमकुम देवी, मोनू जी वर्मा, रिया, रक्षा, राजकुमार उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे शहर के शैक्षणिक माहौल के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।