ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवासी सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार महिला की माैत हाे गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिसके बाद शव परिजनों काे सौंप दिया गया। वही इटाढ़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिता गांव के काशीनाथ साह की पत्नी सुमित्रा देवी 54 वर्ष इटाढ़ी से हाेली की बाजार कर अपने घर के लड़के साथ बाइक से गांव जा रही थी। करीब 3 बजे के आसपास बाइक इटाढ़ी से जलवासी वाली सड़क से जा रहे थे। गैस एजेंसी के समीप बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हाे गई। टक्कर के बाद महिला गंभीर रूप से जख्मी हाे गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। जख्मी काे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटाढ़ी पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला काे मृत घोषित कर दिया। घटना में दो अन्य लड़के जख्मी हो गए। जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सौंप दिया। इटाढ़ी प्रभारी थानाध्यक्ष बिहारी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सौंप दिया गया। मामले में परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *