-विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल
बक्सर खबर। बच्चों के सुपर हीरो शक्तिमान का बक्सर में आगमन होने जा रहा है। हालांकि उन्हें सिर्फ बच्चे और किशोर ही नहीं युवा और प्रौढ भी पहचानते हैं। क्योंकि एक दौर था, जब शक्तिमान से पहले वे टीवी सीरियल महाभारत के भीष्म पितामह के रूप में ख्याति बटोर चुके हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं मुकेश खन्ना की। वे पांच अप्रैल को बक्सर पहुंच रहे हैं।
बिरला ओपन माइंड स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों से मिलेंगे। विद्यालय के निदेशक इंजीनियर अंकुर राय के अनुसार उद्घाटन सत्र में राज्यपाल महोदय शामिल होंगे। उसके उपरांत बच्चों के लिए कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम रखे गए हैं। उसकी कड़ी में मुकेश खन्ना का आगमन होगा। विद्यालय परिवार उद्घाटन सत्र को यादगार बनाने की तैयारी में जुटा है। उसी कड़ी में उनका आगमन भी हो रहा है।