न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बक्सर सिकरौल मुख्य नहर पथ स्थित वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित बिरला ओपेन माइंड्स स्कूल का उद्घाटन बिहार के महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर एवं शिलापट्ट से रिमोट द्वारा पर्दा हटाकर किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जलसंसाधन मंत्री मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व सांसद औरंगाबाद सुशिल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, झारखंड के पूर्व जस्टिस एसएन पाठक, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर जी महाराज मंचासीन रहे। उद्घाटन समारोह में वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर किया। मौके पर स्कूल के बच्चों ने स्वागतगान और गणेश वंदना की प्रस्तुति कर मन मोह लिया। वहीं समारोह में मौजूद लोगों ने पारंपरिक गीत, संगीत और नृत्य का आनंद उठाया।
महर्षि विश्वामित्र का उद्देश्य था कि राम की यह ज्ञान स्थली बने : आरिफ मोहम्मद खान
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार में शिक्षा का क्या महत्व है इसको बताने की आवश्यकता नहीं है। इसीलिए ऐसे विद्यालय आस्तित्व में आ रहे हैं। यह बोध करने की जरूरत है कि महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ के लाडलों को मांग कर यहां ले आए थे। महर्षि विश्वामित्र यज्ञ को अकेले भी सम्पन्न करा सकते थे लेकिन उनका उद्देश्य था कि राम की यह ज्ञान स्थली बने। इसी भूमि ने राम को मर्यादा पुरूषोत्तम बनाया। हमारी भूमि ज्ञान की स्थली है। इसलिए ज्ञान प्राप्त करने के लिए उपासना के बगैर हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। आपके पास ज्ञान है तो दूसरे को छोड़िए अपने बेटे को भी नहीं दे सकते हैं। आप उसका मार्गदर्शन कर सकते हैं पर साधना तो उसे ही करनी पड़ेगी। विद्या विरासत में नहीं तपस्या से मिलती है। विश्वास और उम्मीद से विद्यालय प्रबंधन से कह रहा हूं कि जो फीस दे रहे हैं वो पढ़े ही पढ़ें, लेकिन उन बच्चों के लिए भी जगह सुनिश्चित करें जिनके माता-पिता के पास फीस देने का पैसा नहीं है।
समाज में शिक्षा का महत्व अहम महत्व है : अवधेश नारायण सिंह
विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि समाज में शिक्षा का महत्व अहम महत्व है। बक्सर में बिरला ओपेन माइंड इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन हो रहा है, यह यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने इसके लिए वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय को बधाई दी। उन्होंने शिक्षा के साथ स्वस्थ्य सेवा में भी आगे आने की बात कही।
बिहार में एनडीए सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रही है : विजय चौधरी
सूबे के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिरला ओपेन माइंड स्कूल का खुलना जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है। बिहार में एनडीए सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रही है। लेकिन, इस तरह का स्कूल खोलकर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना और समाज को शिक्षित बनाने की दिशा में प्रभावी कदम है।
श्री राम की शिक्षा स्थली पर शिक्षा का मंदिर बनाकर प्रदीप राय ने नेक काम किया है : सुशील सिंह
औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने कहा कि मानव जीवन को सुखमय बनाने के लिए अच्छे कार्य निर्धारित किए गये हैं। उनमें से एक अच्छा काम शिक्षण संस्थान का स्थापना करना है। श्री राम की शिक्षा स्थली पर शिक्षा का मंदिर बनाकर प्रदीप राय ने नेक काम किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि शिक्षा हर इंसान के लिए अहम है। ज्ञान के बिना मनुष्य पशु के समान होता है। पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शिक्षा और बक्सर की तपोभूमि के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं झारखंड के पूर्व जस्टिस एसएन पाठक ने भोजपुरी में संबोधन किया। उन्होंने कहा कि बक्सर के बारे में बहते बतवला के जरुरत नइखें। हम चाह रहे हैं कि साक्षरता में बक्सर केरल की तरह अपना नाम ऊंचा करें। समारोह में स्कूल के निदेशक अंकुर राय, अंकित राय के अलावा स्कूल के प्राचार्य एवं वैष्णवी ग्रुप के प्रबंधक अमित मिश्रा मौजूद रहे।
वीडियो देखें :