पीयूष परदेशी की फिल्म “साइकिलिया वाला” ने यूट्यूब पर मचाया धमाल 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कवलपोखर गांव की उर्वरा मिट्टी से उपजे तथा अबतक कई नामी गिरामी गायको के साथ स्टेज प्रोग्राम दे चुके चर्चित भोजपुरी लोक गायक पियूष परदेसी अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। भोजपुरी लोक गायक पीयूष परदेसी द्वारा गाए गए दर्जनों गीत यूट्यूब चैनल पर धमाल मचा चुके हैं।

 

 

हाल के दिनों में भोजपुरी लोक गायक पीयूष परदेसी का पहली बार भोजपुरी मूवी “साइकिलिया वाला” यूट्यूब पर लॉन्च किया गया है। एक घंटे की इस भोजपुरी मूवी में तनिक भी अश्लीलता नहीं है। भोजपुरी मूवी को कोई भी व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। यह मूवी यूट्यूब चैनल पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। भोजपुरी मूवी “साइकिलिया वाला” के माध्यम से श्रोताओं के समक्ष यह पर उसने का भरपूर प्रयास किया गया है कि आज की आधुनिक युग में बच्चों को स्कूली शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कारिक शिक्षा देने की भी सख्त जरूरत है। ताकि वह अपने माता-पिता की कद्र कर सके इस भोजपुरी मूवी के नायक पीयूष परदेसी, नायिका काजल, विलेन नीतिश गुप्ता, प्रोड्यूसर सह गीतकार साथी जी, संगीतकार अंकुर राय, निदेशक पीयूष परदेसी एवं विनोद महाराज है। यह मूवी यूट्यूब चैनल के बीआर 44 फिल्म पर उपलब्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *