न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर स्थित सिटी पैलेस हॉल में दधीचि देहदान समिति जिला इकाई की अध्यक्ष सह नगर परिषद बक्सर की पूर्व चेयरमैन मीना सिंह की अध्यक्षता में समिति द्वारा बक्सर के इतिहास में पहला देहदान करने वाले देहदानी स्मृति शेष राम छबिला सिंह (शिक्षक) के स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए मीना सिंह ने कहा कि सबसे पहले देहदानी परिवार को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देती हूँ एवं पूरी समिति के तरफ से आभार व्यक्त करती हूँ। उन्होंने कहा की दधीचि देहदान समिति बक्सर के जागरूकता अभियान से प्रभावित एवं प्रेरित होकर आज से लगभग चार साल पहले राम छबिला सिंह ने संपूर्ण देहदान के लिए संकल्प पत्र भरा था और 31 मार्च को उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार वाले उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने की इच्छा जाहिर की और बक्सर समिति एवं बिहार समिति के सहयोग से उनके पार्थिव शरीर को IGIMS पटना को सौंपा गया। श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्होने कहा कि जिसने खुद को खर्च किया है दुनिया ने गूगल पर उसी को सर्च किया है।
सभी वक्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर मुख्य रूप से सभी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य राजकुमार सिंह, बबन सिंह, डॉ हींगमणी, नीलम श्रीवास्तव, दीपक अग्रवाल, सुनीता सिंह, विपिन कुमार, पुष्पा सिंह, नागेन्द्र सिंह, योगेंद्र गुप्ता, हंसराज सिंह, डॉ. महेन्द्र प्रसाद, रामबिहारी सिंह, निर्मल सिंह, विनय कुमार सिंह, नीलम सिंह, अनिता सिंह, राजू कुमार, मो० साहिल, संजय सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे ।