न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की सुसंगत धाराओं के तहत मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में बक्सर अनुमंडल एवं उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों में जप्त (विभिन्न थानों से प्राप्त) लगभग 2643 लीटर शराब का विनष्टीकरण बाजार समिति बक्सर के प्रांगण में कराया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग 21 लाख रुपए है।
ज्ञात हो कि गत सप्ताह में विभिन्न चेक पोस्ट से 4300 लीटर विदेशी शराब जिसका बाजार मूल्य लगभग 34 लाख रुपए है एवं 1200 कोडीन युक्त कफ सिरप जिसका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपए है की जब्त की गई। है। जिलाधिकारी द्वारा उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। उत्पाद अधीक्षक बक्सर को विभिन्न चेक पोस्ट पर रैंडम तरीके से स्वयं जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। विनष्टीकरण के दौरान उत्पाद अधीक्षक अलोक चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, अंचलाधिकारी सदर प्रशांत शांडिल्य एवं अन्य उपस्थित थे।