युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का भव्य स्वागत

बक्सर खबर। प्रदेश युवा जनता दल (यू) के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का पहली बार अपने गृह जिले बक्सर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से सम्मानित कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। अनिल कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल वित्तीय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बिहार में जो विकास कार्य किए हैं, वे अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय हैं। “पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।”

उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संजय झा, वशिष्ठ नारायण सिंह, विजेंद्र प्रसाद यादव, उमेश कुशवाहा, मनीष वर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। इस स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से अंगद यादव, मुन्ना ओझा, रोहित केशरी, दिनेश सिंह, राहुल कुमार, सुभाष कान सिंह, अविनाश कुशवाहा, चंदन सिंह, सुनील कुमार, विमलेश कुमार, गुरु कुमार, अरुण कुमार, कुंदन सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, प्रिंस कुमार, अमित यादव, नीरज यादव, विनोद सिंह, पंकज सिंह, रविंद्र पासवान, आकाश कुमार और बजरंगी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *