मौसम के बदले तेवर, दोपहर में छाया अंधेरा, फसल को भारी नुकसान

गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, तालाब-पोखर से रहें दूर, सुरक्षित ठिकाने पर रहें                              बक्सर खबर। आज दोपहर ठीक 1:20 बजे मौसम अचानक करवट ले बैठा। आसमान में काले-काले बादल उमड़ पड़े और देखते ही देखते अंधेरा छा गया। ऐसी घुप अंधेरी दोपहर शायद ही किसी ने देखी हो। गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और हवाओं ने भी तूफानी रुख अपना लिया। लोगों को लगा जैसे दिन में ही रात हो गई हो। बिजली की कड़कड़ाहट से डर का माहौल बन गया है। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि किसी पेड़, खंभे या खुले मैदान में खड़े न हों।

क्या करें, क्या न करें: मजबूती वाली छत या सुरक्षित जगह पर शरण लें, तालाब, नहर, या जलाशयों से दूरी बनाए रखें, मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों से दूर रहें, खेत-खलिहानों में काम कर रहे लोग तुरंत घर लौटें। एक अरसे बाद बक्सर ने ऐसा मौसम देखा है जब दोपहर में ही रात जैसा नजारा बन गया। फिलहाल बारिश जारी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। सूचना के अनुसार तेज आंधी और बारिश के कारण चैती फसल को भारी नुकसान हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *