बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के कार्यशाला में फोटोग्राफी के अत्याधुनिक तकनीक के बारे में दी गयी जानकारी

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के प्रखंड कार्यालय के समीप आशीर्वाद मैरेज हॉल में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन बक्सर के तत्वाधान में शनिवार को बेसिक फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बक्सर नप सभापति कमरुन निशा एवं बतौर विशिष्ट अतिथि स्थाई सशक्त समिति के सदस्य बबन सिंह, पटना से बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव गणेश, पटना जिला  जोनल अधिकारी रोहित खत्री, विश्वजीत विश्वास पटना शाखा अध्यक्ष, पटना शाखा सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, आरा जिला के अध्यक्ष जयंत कुमार ओझा, चंदन कुमार उपाध्यक्ष, पंकज कुमार उपसचिव, उप सचिव अशरफ आलम, कोषाध्यक्ष प्रदीप रंजन, मीडिया प्रभारी अमित मिश्रा, पूर्वांचल के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह एवं बलिया के अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता बक्सर बीपीए के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव उर्फ़ संटू ने किया जबकि संचालन वरिष्ठ फोटोग्राफर सह जदयू नेता जितेंद्र कुमार सिंह ने किया।

 

कार्यशाला में उपस्थित फोटोग्राफरों को बेहतर तस्वीर खींचने के लिए टिप्स दिए गए इसके अलावा शटर स्पीड एपर्चर और आईएसओ की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित फोटोग्राफरों पैनासोनिक के विशेषज्ञों द्वारा दिए गए टिप्स को व्यवहार में लाया गया। कार्यशाला में फोटोग्राफी कर विशेषज्ञ के सुझाव पर त्रुटियों को दूर किया गया। वही फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी से संबंधित कई बारीकियों को बताया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में फोटोग्राफी के अत्याधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी देना है। ताकि फोटोग्राफर्स बेहतर तरीके से अपना कार्य कर सके। बेहतर एल्बम कैसे बनाया जाए ? इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। पहले के समय में और वर्तमान समय में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में काफी परिवर्तन हुआ है, इसी वजह से इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आने वाले समय में भी और व्यापक तौर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

 

इस मौके पर बक्सर बीपीए अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ संटू ने कहा कि फोटोग्राफर के समान और अधिकार के लिए हमेशा आगे आएंगे। कार्यशाला के पश्चात संगठन की मजबूती व नए सदस्यों को जोड़ने पर चर्चा की गई। मौके पर दीपक कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, सचिन चंदन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अमृत, सरोज, दुर्गेश, उपसचिव निसार अहमद एवं राकेश कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी आलोक कुमार समेत जिले भर के बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

वीडियो देखें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *