न्यूज़ विज़न। बक्सर
राष्ट्रव्यापी खेल संगठन क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस एवं हनुमान जयंती उत्सव समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा भारती द्वारा गोयल धर्मशाला में किया गया। जिसका उद्घाटन बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, क्रीड़ा भारती प्रांत मंत्री सह स्मृति ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक डॉ रमेश कुमार, एम वी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष चंद्र पाठक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं परम आराध्य श्री हनुमान जी तथा मां भारती के तैलीय चित्र पर पुष्पार्जन कर किया गया।
कार्यक्रम पर विषय प्रवेश कराते हुए प्रांत मंत्री डॉ रमेश कुमार ने कहा कि हनुमान जी ने अपने बुद्धि एवं बल में सामंजस्य भी रखा,वे अति विनम्र , आज्ञाकारी, रणनीतिकार, समर्पित, सामाजिक संबंधों को विस्तार देने वाले थे। उन्हें विश्व का महानतम खिलाड़ी माना जाता है। उनकी जयंती के दिन क्रीड़ा भारती का स्थापना हम सभी के लिए गौरव प्रदान करने वाला है और उनके आदर्श एवं गुणों को आत्मसात करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने क्रीड़ा भारती के उद्देश्य एवं पंचसूत्री कार्यक्रम को भी बताया। विगत 8 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा आयोजित किया गया था। जिसमें दक्षिण बिहार प्रांत से शामिल प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था। तृतीय स्थान प्राप्त पटना के अनुराग (बी.टेक.) को केंद्र से भेजी गयी राशि ₹ 25000 का चेक, मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा सम्मानित किया गया। बक्सर जिला की टॉपर स्मृति कॉलेज की बीसीए की छात्रा अनुप्रिया एवं कैंब्रिज स्कूल की छात्रा सान्वी गुप्ता, द्वितीय स्थान बाल विकास केंद्र के अभिराज अस्थाना, प्रेम सिंह एवं हेरिटेज स्कूल के दक्ष पाठक को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन एवं गोल्ड मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया। इनके साथ अन्य कुल 25 प्रतिभागियों को यह प्रमाण पत्र एवं मेडल दिया गया। इनके अतिरिक्त 42 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन एवं मेडल देकर हौसला अफजाई किया गया।
उद्घाटनकर्ता पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि क्रीड़ा भारती संगठन द्वारा आधुनिक खेलों के साथ -साथ पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना प्रशंसनीय कार्य है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल के माध्यम से लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने जैसा कार्य भी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए योगा और खेल पर ध्यान देना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुभाष पाठक ने कहा कि ‘खेल से चरित्र निर्माण और चरित्र से राष्ट्र निर्माण ‘ क्रीड़ा भारती का यह ध्येय वाक्य दूरदर्शिता का परिचायक है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप पाठक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन बाल विकास केंद्र के निदेशक सतीश त्रिपाठी ने किया। कैंब्रिज स्कूल के प्रधानाचार्य एम के चौबे ने कहा कि प्रतिस्पर्धा ठीक है प्रतिद्वंद्विता ठीक नहीं।
कैंब्रिज स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं क्रीड़ा भारती खेल गीत गाकर जहां सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट से शाबाशी बटोरी गई। वहीं बाल विकास केंद्र के छात्रों द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत तो हेरिटेज स्कूल के छात्रों द्वारा श्री हनुमान जी के बुद्धि बल, विनम्रता एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी के जीवनशैली समरस समाज पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। मुख्य कार्यक्रम के पूर्व क्रीड़ा भारती के दिशा-निर्देश में हेरिटेज स्कूल में बालक एवं बालिकाओं का अलग-अलग कबड्डी प्रतियोगिता, बाल विकास केंद्र स्कूल में सामूहिक योग एवं कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। विजेता -उपविजेता को अतिथियों द्वारा मेडल दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का का मोमेंटो एवं अंगवस्त्र से सम्मान हुआ। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के भोजपुर विभाग संयोजक डॉ अरविंद सिंह, जिला मंत्री अरविंद राय, पूर्व मंत्री सह सदस्य जय प्रकाश यादव, संदीप आर्य, आशुतोष ओझा, संजय मिश्र, डॉ श्रीनिवास चतुर्वेदी सहित अन्य गणमान्य एवं सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। अंत में कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन किया।