न्यूज़ विज़न। बक्सर
पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने भक्तों को गुरु दीक्षा प्रदान की। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए, जिन्होंने पूरे श्रद्धा-भाव से गुरु दीक्षा ग्रहण की।
इस शुभ अवसर पर पूज्य महाराज श्री ने गुरु-शिष्य परंपरा की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि गुरु ही वह दीपक हैं, जो शिष्य के जीवन से अज्ञान का अंधकार मिटा कर उसे ज्ञान, भक्ति और सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने समझाया कि सच्चे गुरु की कृपा से ही शिष्य को आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है और वह मोक्ष के मार्ग की ओर अग्रसर होता है ।
इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने अपने जीवन से जुड़ी विभिन्न शंकाएँ और जिज्ञासाएँ पूज्य महाराज श्री के समक्ष रखीं। महाराज श्री ने धैर्यपूर्वक सभी के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया।