फाउंडेशन स्कूल में योगोत्सव पर 1500 लोगों ने किया योगाभ्यास

अंबेडकर जयंती पर स्कूल में गूंजा जय भीम, जय संविधान                                                              बक्सर खबर। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय तथा आर्यावर्त सिद्धान्त संरक्षक न्यास के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय फाउंडेशन स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 68 दिन पूर्व योगोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में फाउंडेशन स्कूल के विशाल परेड ग्राउंड पर 1500 से अधिक योग प्रेमियों ने भाग लेकर योग की गरिमा को आत्मसात किया। कार्यक्रम की शुरुआत हरित योग की भावना को समर्पित वृक्षारोपण से हुई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन, शंखनाद एवं वैदिक मंगलाचरण के साथ शुभारंभ किया गया। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम पर आधारित इस आयोजन का संचालन शिक्षक अभिराम ने ओजपूर्ण वाणी में किया।

योगाचार्या यशिता शर्मा एवं उनकी टीम ने पारंपरिक योग के विविध रूपों का अभ्यास करवाया। ओंकार निनाद से शुरू हुई योग यात्रा में ग्रीवाशक्ति विकासक, ताड़ासन, प्राणायाम, योगनिद्रा, ध्यान एवं शांति श्लोकों का सामूहिक वाचन हुआ। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने पूर्ण समर्पण के साथ योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास ओझा ने विशिष्ट अतिथियों को पुष्पहार, अंगवस्त्र और पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष भेंट कर सम्मानित किया। तीन दिवसीय योगोत्सव के पहले दिन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता, दूसरे दिन योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न स्थानों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया। योग एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले आचार्यों व समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त साधकों को प्रमाण-पत्र और उपहारस्वरूप वृक्ष प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि पद्मश्री संतोष यादव ने कहा, “योग हमारे मनीषियों की तपस्या का फल है, जिसे हम सहजता से प्राप्त कर रहे हैं।” प्रो. जयप्रकाश ने कहा कि “योग ही वह मार्ग है जो जीवन के समस्त कष्टों का निवारण कर सकता है।” काशी से पधारे योगी गोपाल ने दीपयोग व कठिन आसनों की प्रेरणादायक प्रस्तुति दी, वहीं योगगुरु वर्षा पाण्डेय ने योग की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।

तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर डॉ भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देती शिक्षिकाएं

फाउंडेशन स्कूल सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग सेमिनार में देश-विदेश के विख्यात योगियों ने ऑनलाइन माध्यम से समाज कल्याण में योग की भूमिका पर व्याख्यान दिया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आचार्य सत्यनारायण पाण्डेय ने कहा कि वैदिक योग विज्ञान समाज के नैतिक, शैक्षिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक विकास का आधार है। पूरे आयोजन का नेतृत्व अभिराम के निर्देशन में किया गया। आयोजन की सफलता में योगाचार्य शुभम पाण्डेय, डॉ दिनेश अरोड़ा, करुणाकान्त दुबे, संगीता सिंह, अभिषेक सिंह, आयुष शर्मा, प्रशान्त मिश्र, लकी सिंह एवं ज्ञान सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।इस योगोत्सव में आर्ट ऑफ लिविंग, रेडक्रॉस, वैद्य वाटिका, जीडी मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर स्टडीज सहित कई संस्थानों ने सहभागिता दिखाते हुए आयोजन को गरिमा प्रदान की।

अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल फाउंडेशन स्कूल के छात्र

वहीं दूसरी ओर फाउंडेशन स्कूल में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 9वीं व 10वीं कक्षा के छात्रों ने संविधान निर्माण, पूना पैक्ट और ऐतिहासिक भाषणों पर नाट्य प्रस्तुति दी, वहीं 7वीं-8वीं के छात्रों ने संविधान व समानता पर संदेश देकर माहौल को जागरूकता से भर दिया। संसद भवन के मॉडल व संवादों ने दर्शकों को संवैधानिक मूल्यों की गहराई से रूबरू कराया। विद्यालय के संस्थापक प्रदीप मिश्रा, निदेशिका मोनिका दत्त, मेंटर डॉ राजेश्वर, चेयरपर्सन कमरून निशा और साबित खिदमत फाउंडेशन से साबित रोहतासवी की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम का समापन ‘जय भीम, जय संविधान’ के नारों के साथ हुआ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *