न्यूज़ विज़न। बक्सर
14 अप्रैल को जिले के राजपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धोबही गांव में अम्बेडकर युवा क्लब के तत्वाधान में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। साथ ही शांतिपूर्वक भव्य जुलूस भी निकाला गया।
बाबा साहेब की जयंती पर अम्बेडकर युवा क्लब द्वारा आयोजित जुलूस का शुभारम्भ धोबही गांव से आरम्भ होकर बन्नी, इस्माइलपुर, हरपुर, कनेहरी, भरखरा होते हुए पुनः धोबही गांव में पहुंच समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों ने बाबा साहब अमर रहे, बाबा साहब का मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा आदि नारों से गूंजता रहा। जुलूस की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सुमन प्रसाद ने किया। जबकि क्लब के सचिव सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश राम एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति अवधेश राम, आनंद, बिट्टू, निर्मल, उमेश, अजीत, अंकित, त्रिदेव, दिनेश, रघुनाथ, विकास, मनीराम एवं तमाम गांव की महिलाएं भी शामिल हुयी। वही रात में भीम चर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें गायत्री, लालसा, रुक्मणी, रिंपा कुमारी, प्रिया कुमारी, रंभा देवी, रीना देवी, विमला देवी आदि ने शामिल होकर तमाम महिलाओं के साथ भीम चर्चा की।