न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में हर वर्ष नए स्कूल खुल रहे है और कुछ नया कर रहे है। इसी कड़ी में जिले का सबसे पुराना सीबीएससी से मान्यता प्राप्त बिहार पब्लिक स्कूल भी अब बदलाव लाया है जो की वहां पढाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। स्कूल द्वारा 11वीं एवं 12 वीं की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराया जायेगा। जिसके लिए नये सत्र 2025-2027 में फैकेल्टी की व्यस्था की जा रही है। उक्त बातें बुधवार को स्कूल के प्राचार्य यु.एन. मिश्रा एवं मेंटर एलबी मिश्रा आईआईटीयन ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान कहा।
मेंटर एलबी मिश्रा ने कहा कि बिहार पब्लिक स्कूल को अन्य निजी विद्यालयों से हटकर बड़े स्कूलों की तरह विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में 11वीं और 12वीं के वैसे छात्र-छात्राओं को जो इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें तैयारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए छात्र-छात्राओं से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
वहीं विद्यालय के प्रिंसिपल उदय नारायण मिश्रा ने बताया कि स्कूल में आमूलचूल परिवर्तन होने जा रहा है। अपने यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही स्पोकन इंग्लिश पर विशेष ध्यान दिया जाता है। वहीं बच्चों को उत्तम संस्कार देने के साथ ही अनुशासन दिया जाता है।