मुजफ्फरपुर ने दानापुर रेलवे को 28 रनों से हराकर पंहुचा फ़ाइनल में 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के किला मैदान में खेले जा रहे हैं 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुजफ्फरपुर ने दानापुर म० पूर्व रेलवे को 28 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गया। बृहस्पतिवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉक्टर तनवीर फरीदी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं अनौपचारिकता को पूरा करके किया। इसके बाद सैफ अंसारी, फैजान फरीदी, पिंटू सिंघानिया द्वारा शानदार आतिशबाजी की गई।

 

उदघाटन समारोह में पहुंचे सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में आयोजन समिति को आश्वस्त किया की बहुत ही जल्द किला मैदान का कायाकल्प किया जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद अजय चौधरी ने मुजफ्फरपुर के कप्तान आशीष कुमार को दिया। मुजफ्फरपुर की टीम ने 21 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सर्वाधिक स्कोर हर्ष कुमार ने 57 रन, अशफाक खान ने 41, मयंक ने 24, अतुल एवं सोनू ने 21, 21 रंजीत ने 19, आकाश ने 16 रनों का योगदान किया। दानापुर की तरफ से अभय, केशव , रवि एवं प्रभाकर ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। इसके जवाब में दानापुर पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर188 रन ही बना सकी जिसमें बलजीत ने 48, रोहित ने 42, ऋषभ ने नाबाद 35, सुमन ने 16, केशव ने नबाद 1,5 तथा सूर्य प्रकाश ने 11 रनों के योगदान किया। मुजफ्फरपुर की तरफ से आशीष ने तीन विकेट जबकि रंजीत एवं आदित्य ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार मुजफ्फरपुर की टीम 28 रनों से जीतकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।

 

मैच में अंपायर राजेश यादव एवं जितेंद्र राय थे जबकि कमेंटेटर जितेंद्र प्रसाद एवं विक्की जायसवाल एवं स्कोरर रोहित एवं अंकित साहनी थे। शुक्रवार 17 जनवरी को फाइनल मैच पटना बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा। मैच के दौरान आयोजन समिति के सभी सदस्यों के अलावे इन्द्र प्रताप सिंह, संजय राय, सेठ छन्नू लाल, फसीह आलम, दुर्गा वर्मा, अखिलेश पांडेय, ऋषिकेश त्रिपाठी, ओमजी यादव, सैफ अन्सारी, दीना ठाकुर, बब्लू बल्ली, बुलबुल भैया, राम इकबाल सिंह (कोइरपुरवा) राम इकबाल सिंह (नई बाजार), मनोज राय, गुड्डू सिंह इत्यादि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *