बीआरएन बक्सर । संविधान की रक्षा विषय पर आधारित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने और बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बिहार यात्रा पर 18 जनवरी को पटना आ रहे है।इसको लेकर काग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह देखने को मिल रही है। इस दौरान जिले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बढ चढ़कर भागीदारी होगी । उक्त बातें जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कही।
डाॅ पांडे ने आगे कहा कि 18 जनवरी को सदाकत आश्रम में होने वाले राहुल गांधी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बक्सर से हजारों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे और राहुल गांधी जी का भव्य स्वागत करेंगे। इसके लिए बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी पूरी तैयारी कर रही है। कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पटना जाने की तैयारी कर रहे हैं । जिले से सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। राहुल गांधी जी के आगमन को ऐतिहासिक बनाने मे जिले से बढ़चढ़कर भागीदारी रहेगी। इस दौरान जिला कार्यक्रम कांग्रेस कमेटी सह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी पीयूष शुक्ला ने कहा कि बक्सर जिला की तैयारी की समीक्षा करने के बाद जिलाध्यक्ष डाॅ मनोज पांडे के कुशल नेतृत्व की वह सराहना करते है। प्रेस वार्ता के दौरान महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्रीमती रूनी देवी , त्रिजोगी नारायण मिश्रा , संजय दुबे, पप्पू दुबे ,अजय यादव ,श्रीमती निर्मला देवी, कुमकुम देवी , आदि उपस्थिति रही।