रफ्तार का कहर, एक युवक चढ़ा दुर्घटना की भेंट

-चौसा-रामगढ़ मार्ग की घटना, पेड़ पर लटकी मिली बाइक
बक्सर खबर। राजपुर थाना के रामपुर गांव के समीप गुरुवार की शाम दर्दनाक दुर्घटना हुई। दो बाइक सवार युवक तेज गति से चौसा की तरफ जा रहे थे। इतने में उनकी बाइक पेड़ से जा टकराई। दोनों युवक सड़क जा गिरे। गहरी चोट लगने के कारण एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा वहां पड़ा तड़प रहा था। लोगों ने यह नजारा देखा तो तुरंत अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने गौतम चौधरी(30 वर्ष) को मृत बताया।

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मुफस्सिल थाने के मिश्रवलिया गांव निवासी परशुराम चौधरी के पुत्र गौतम चौधरी 30 वर्ष व बाला चौधरी के पुत्र गोविंद चौधरी शाम को बहन के यह खिचड़ी पहुंचाने यूपी के देवल गए। वहां से देर शाम घर लौटने के क्रम तेज रफ्तार बाइक रामपुर गांव से आधा किलोमीटर दूर केले के बागान के पास असंतुलित हो पेड़ से टकरा गई। जिसमें दोनो सवार बाइक से गिर पड़े वही आपची बाइक पेड़ पर चढ़ टहनियों पर अटक गई।

इस घटना में गौतम चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गोविंद चौधरी को ग्रामीणों द्वारा रामपुर निजी क्लिनिक भेजा गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। सूत्रों की माने तो उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना राजपुर थाने को दी। क्योंकि यह इलाका उसी की सीमा में आता है। पूछने पर थानाध्यक्ष राजपुर ने कहा दुर्घटना देर शाम की है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *