कृष्णाब्रह्म में मिठाई एवं ऑटो रिपेयरिंग दुकान से विमुक्त  कराए गए बाल श्रमिक, एफआईआर दर्ज 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

श्रम संसाधन विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जिले के डुमराँव प्रखंड अंतर्गत कृष्णाब्रह्म क्षेत्र में धावा दल का संचालन किया गया। इस दौरान दो बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाया गया। एक बाल श्रमिक मिष्ठान दुकान पर एवं दूसरा बाल श्रमिक ऑटो-बाईक रिपेयरिंग सेंटर से कार्यरत अवस्था में विमुक्त करवाया गया। दोषी नियोजकों के विरूद्ध शुक्रवार को कृष्णाब्रह्म थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एवं बाल श्रमिकों को बाल श्रम से विमुक्त कराकर श्रम विभाग के नियमानुसार भौतिक सत्यापन कराकर बाल गृह को सुपुर्द किया गया।

विमुक्त बाल श्रमिकों को नियमानुसार आधार संख्या एवं खाता संख्या प्राप्त कर निर्धारित 3000 रुपया देय राशि उपलब्ध कराया गया। बाल श्रमिकों को मुख्य धारा में जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से निर्धारित 25000 रुपया देय राशि फिक्स करना एवं 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर अपना जीवन यापन करने हेतु कोई कार्य कर सके। स्थानीय क्षेत्रों में आसूचना प्राप्त कर धावा दल के माध्यम से नियमित रूप से छापेमारी किया जाएगा। धावा दल के संचालन में संदीप कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अमित कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मुन्ना कुमार प्रसाद श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं अजीत कुमार स्व0 कन्हाई शुक्ला सामाजिक सुरक्षा संस्थान उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *