दलसागर पंचायत के सफाई कर्मियों को युवा जदयू अध्यक्ष ने ठण्ड में कम्बल वितरण कर पहुंचाई राहत 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

पंचायती राज अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा राज्यभर के पंचायतों में साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए पंचायत स्तर पर सफाईकर्मी नियुक्त किए गए है। वही पंचायतो में जनप्रतिनिधियों द्वारा इन कर्मियों को तवज्जो ना देकर हाशिए पर रखा जाता है।

वही इस ठण्ड के मौसम में पंचायत के सभी गलियों और नाली को साफ रखने वाले सफाई कर्मियों की मेहनत और लग्न को देखते हुए युवा जदयू जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा ने सदर प्रखंड के दलसागर पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी सफाई कर्मियों और असहाय लोगों को बड़े ही आदर के साथ एकत्रित करके सम्मान के साथ कम्बल वितरित किए और समाज को संदेश दिए की इन्हीं कर्मियों के कारण आज ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई है जिससे कई प्रकार के गंदगी जनित रोगों और संक्रामक बीमारियों से मुक्त होकर हम लोग बेहतर जीवन जी रहे है।

दलसागर पंचायत के सफाई कर्मियों और असहायों में सैकड़ों  कम्बल वितरण के पश्चात सफाई कर्मियों ने मोहित कुशवाहा को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और उनके तरक्की की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित जदयू जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सन्टू पटेल, कृष्‍ण बिहारी कुशवाहा, गोपाल सिंह, बच्चन बिहारी कुशवाहा समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *