न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरामनपुर गांव में एक युवक ने पंखे से लटक आत्महत्या कर लिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरामनपुर गांव के स्व भुवनेश्वर पाल के पुत्र गौतम पाल ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन करता था। जो पिछले कुछ दिनों से परिवारिक जीवन में परेशान चल रहा था। गौतम ने सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे जाकर सो गया। मंगलवार को सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन परेशान हो गए। आशंकित परिजनों ने इसकी सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया तो युवक पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने परिजनों के मदद से शव को पंखे से उतारा।
पुलिस ने कागज़ी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया और रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। बताया जाता है कि युवक तीन भाई था। सभी भाई अलग-अलग मकान में रहते थे। युवक पिछले कुछ दिनों से परेशान रहता था। वही परिजनों ने बताया की कुछ दिन पूर्व भी अपने को कमरे में बंद कर लिया था। मृतक युवक का एक छोटा लड़का है। औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।