न्यूज़ विज़न। बक्सर
जातिगत जनगणना के आधार पर प्रजापति समाज की आबादी के अनुरूप सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के सदस्यों ने किला मैदान से प्रदर्शन करते हुए अम्बेडकर चौक पहुंच धरना दिया। जिसकीअध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष रामचीज प्रजापति व संचालन जिला सचिव उपेंद्र प्रजापति ने किया।
धरना को सम्बोधित वक्ताओं ने कहा कि माटी कला बोर्ड की स्थापना एवं पर्यावरणीय दृष्टिकोण के मद्देनजर सभी सरकारी विभाग, सरकारी उपक्रमों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मिट्टी से निर्मित बर्तनों को बढ़ावा देने की बात कही। वहीं कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति, जनजाति में शामिल करने अथवा प्रजापति समाज पर हो रहे अत्याचार से संरक्षण के लिए अति पिछड़ा न्याय उत्पीड़न कानून निवारण आयोग का गठन एवं उन्हें दिये सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज के बच्चों के शिक्षण के लिए कौशल विकास मुफ्त प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाय। वहीं संविधान निर्माता सभा के सचिव रहे स्वतंत्रता सेनानी पद्म देशभक्त डॉ रतनप्पा कुम्हार की आदमकद प्रतिमा एवं संग्रहालय पटना में स्थापित किया जाय।
धरना के अंत में समिति के पांच दिवसीय शिष्टमंडल ने डीएम को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना में डुमरांव नगर अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद धीरज कुमार, नंदलाल पंडित, राजकुमार प्रजापति, रामबाबू प्रजापति, मनोज प्रजापति, डॉ श्वेत प्रकाश प्रजापति, श्रीराम प्रजापति, अनिल प्रजापति, गुप्तेश्वर प्रजापति, नंदजी प्रजापति, शिव दयाल प्रजापति, रुपा प्रजापति, उमेश प्रजापति, बुधन प्रजापति, अनंत प्रजापति, डॉ प्रमोद प्रसाद आदि शामिल थे।