के.के. कॉलेज की पास आउट छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

शहर के नया बाजार स्थित डॉ के.के. मंडल महिला महाविद्यालय परिसर में पास आउट छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह काफी धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव सह पूर्व विधायक हृदय नारायण यादव ने फीता काटकर किया। इसके बाद छात्राओं ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प माला से किया।

 

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मनमोहक स्वागत गीत से छात्राओं ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन रामाधार सिंह एवं महाविद्यालय की छात्रा ने की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पास आउट छात्राओं का उत्साहवर्धन सचिव ह्दय नारायण ने किया। उन्होंने कहा कि जो उन्हे ज्ञान मिला है उसका उपयोग करते हुए अपने जीवन को संवारने में उपयोग करें। उन्हें उसका उपयोग करते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रयास करने के प्रति उत्साहित किया। वे किसी से कम नहीं है। अपने ज्ञान कौशल से महाविद्यालय एवं परिवार व जिले का नाम सफलता प्राप्त कर करें। अपने ज्ञान से उत्तरोत्तर ऊंचाइयों को प्राप्त करें। ज्ञात हो कि स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं का स्नातक द्धितीय वर्ष की छात्राओं एवं इंटर फ़ाइनल वर्ष की छात्राओं का विदाई स्नातक एक की छात्राओं द्धारा किया गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर कुमारी मीना सिंह एवं संचालन प्रोफेसर रामाधार सिंह ने किया। मौके पर प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर परमहंस सिंह, इंद्रमणि लाल, धीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, रवि कुमार, मनोरमा देवी, सूर्य नारायण, गुरु दयाल सिंह, सहायक रामनाथ सिंह, प्रमोद कुमार, रामप्रवेश सिंह, रामजी सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य शामिल रहे. वहीं छात्राओं में साक्षी कुमारी, साक्षी सिंह, पुतुल कुमारी, अंजली कुमारी, रिया राय, रिया कुमारी, रुबी कुमारी, काजल कुमारी, रौनक खातून, अनिता कुमारी समेत अन्य ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *