न्यूज़ विज़न। बक्सर
जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में आयोजित पांच दिवसीय रोवर-रेंजर्स स्काउट-गाइड शिविर का समापन समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार द्विवेदी ने शिविर के सफल आयोजन की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को अनुशासन, नेतृत्व एवं समाज सेवा जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।
समापन समारोह में महाविद्यालय के सचिव प्रदीप मिश्रा, संजय मिश्रा एवं प्राचार्य डॉ. जे.आर. चौधरी ने भी छात्र-शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने इस प्रकार के शिविरों को प्रशिक्षुओं में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। शिविर का संचालन प्रशिक्षक सूरज परदेसी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। उनके निर्देशन में प्रतिभागियों को तंबू निर्माण, समूह गतिविधियाँ, सामाजिक सेवा, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, फर्स्ट ऐड, अनुशासन अभ्यास एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।
इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के प्राध्यापक अजय कुमार पाल, अश्विनी कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा एवं अरविंद कुमार सिंह ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपने अनुभवों के माध्यम से प्रशिक्षुओं को नेतृत्व कौशल, समाज सेवा एवं टीम वर्क का महत्व समझाया और उन्हें प्रेरित किया। स्काउट गाइड प्रशिक्षक सूरज परदेशी ने पांच दिवसीय शिविर की विभिन्न गतिविधियों, प्रशिक्षण सत्रों और शिविर में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया l उन्होंने युवाओं में आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया l शिविर के सफल आयोजन में कार्यालय अधीक्षक प्रकाश कुमार मिश्रा की प्रशासनिक भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने पूरे शिविर के सुचारु संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सम्मान एवं प्रमाण पत्र वितरण
समारोह के अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। महाविद्यालय प्रशासन ने इस सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षक, प्राध्यापकगण, आयोजक एवं प्रतिभागियों को बधाई दी एवं उनके योगदान की सराहना की। जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों को समग्र विकास, व्यावहारिक ज्ञान एवं समाज सेवा के उत्कृष्ट अवसर प्राप्त होते रहें।