बीआरएन बक्सर । पुलिस ने चोरी की घटना के कुछ ही घंटों मे उद्भेदन करते हुए चोरों के साथ साथ चोरी के सामानों की बरामदगी कर ली है। बता दे कि सोमवार की मध्य रात्रि में राजपुर थानान्तर्गत मनोहरपुर गांव निवासी एक निजी काॅलेज के प्रबंधक धनंजय पाण्डेय( पिता-स्व० शिवशंकर पाण्डेय) के घर से कुछ अज्ञात चोरों ने सोना-चांदी के आभुषण, अनाज एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी कर लिया था। काॅलेज प्रबंधक ने इसकी शिकायत राजपुर थाने मे मंगलवार को आवेदन देकर दर्ज करायी थी । इस संबंध में वादी धनंजय पाण्डेय के लिखित आवेदन के आधार पर राजपुर थाना कांड संख्या-35/25 दर्ज किया गया था। इस कांड को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को एक टीम गठित कर कांड का उद्भेदन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया था।गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में इस कांड में शामिल शामिल कुल 04 विधि-विरुद्ध बालक को राजपुर थानान्तर्गत मनोहरपुर गांव से मंगलवार को शशि प्रसाद उर्फ़ लखु प्रसाद के घर से चोरी का सामान बरामद किया गया और चार लडकों को गिरफ्तार किया गया। मनोहरपुर निवासी गिरफ्तार चारों अभियुक्तों द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली गयी है। इस संबंध में राजपुर थाना द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।बरामद सामानों मे 05 सोने की अगुंठी, 01 मंगलसूत्र, 01 सोने का लॉकेट, एक जोडी चांदी का पायल, एक जोडी कान की बाली, 09 चांदी का बिछिया,एक मोटरसाईकिल, 12 कि०ग्रा० चावल , 20 कि०ग्रा० गेहूं आदि हैं। उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम में सदर डीएसपी धीरज कुमार , पु०नि० सह-थानाध्यक्ष राजपुर संतोष कुमार, पु०अ०नि० रौशन अली , स०अ०नि० रवि कुमार एवम सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
Related Posts
पिस्टल और दस कारतूस के साथ सोनू गुप्ता गिरफ्तार
न्यूज़ विज़न। बक्सर नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी सफलता हासिल किया है, बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे मोस्ट […]
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने बांटे अखबार वितरण करने वालों के बीच कंबल…
बीआरएन बक्सर। महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन लोकहित के कार्यो में लगातार तत्परता दिखाते हुए शनिवार के अहले सुबह स्टेशन परिसर स्थित अखबार सेंटर पर सभी हॉकरों मे […]
पाथवेज वर्ल्ड एवं बिहार सेंट्रल स्कूल डुमरांव के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक मॉडल किया प्रदर्शित
न्यूज विज़न। बक्सर पाथवेज वर्ल्ड एवं बिहार सेंट्रल स्कूल डुमरांव के बच्चों द्वारा डुमरांव शहर के शनिचरा मंदिर के पास बिहार सेंट्रल स्कूल के प्रांगण […]