न्यूज़ विज़न। बक्सर
पिछले एक फ़रवरी से राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में रह रहे छात्रों का चल रहे अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल में बुधवार को पांचवे दिन डुमरांव भाकपा माले विधायक अजीत कुशवाहा ने पहुंचकर जिला कल्याण पदाधिकारी की उपस्थिति में छात्रों को जूस पिलाकर आमरण अनशन को तोड़वाया गया। साथ ही छात्रों के जाएज मांगो का समर्थन किये।
विधायक ने कहा कि छात्रों को रहने के लिए छात्रावास की सुविधा हो अच्छी बात है पर इसके लिए बसे बसाए घर को घर को उजाड़ना उचित नहीं है सरकार से मांग है कि छात्रों के लिए अलग से छात्रावास बनाया जाए और जो लड़के जहां रह रहे हैं रहने दिया जाए। साथ ही छात्रों को 200 की जगह 500 और छात्राओं के लिए 50 के जगह 500 सीट का छात्रावास बनाया जाए इसकी मांग की गईं। जिसके पश्चात छात्रों को कुछ दिनों तक रहने का मोहलत मिला है जिसके बाद सभी छात्र 11 नंबर लख पर अंबेडकर छात्रावास में चले जायेंगे।
मौके पर भाकपा माले के नगर सचिव ओम प्रकाश, प्रमोद कुमार, जितेंद्र राम, AISA के नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ, नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, कुंदन कुमार, अजित कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।