न्यूज़ विज़न। बक्सर
कांग्रेस नेता सह भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष अनिल त्रिवेदी के निधन पर जिलेभर के नेताओं, समाजसेवियों और व्यवसायियों, शिक्षाविदों, अधिवक्ताओ ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

शोक संवेदना प्रकट करते हुए जन सूराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने कहां की हमलोगों के गार्जियन निर्मल स्वभाव के धनी व्यक्ति हंसमुख चेहरा के मालिक का असमय चले जाना बेहद ही कष्टदायक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति दें। वही जन सुरराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बजरंगी मिश्रा ने ने कहा कि अनिल त्रिवेदी मृदुल स्वभाव आत्मीय भाव हंसमुख चेहरा के धनी व्यक्ति थे। उनकी मृत्यु के समाचार से हम सभी व्यथित हैं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को साहसं धैर्य दे। शोक प्रकट करने वालों में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, धनजी पांडे, राहुल आनंद, मणि शंकर पांडे, अजय मिश्रा, मोहम्मद सलीम, करुणानिधि दुबे, राहुल उपाध्याय, स्वयं प्रकाश, रामेश्वर सिंह, प्रकाश शर्मा समेत अन्य ने शोक संवेदना प्रगट किया।
वही दूसरी तरफ अनिल कुमार त्रिवेदी के शव यात्रा में शामिल हो उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगा और कुछ माला अर्पित कर हम कांग्रेस जन एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों के साथ उनके चाहने वाले लोगों अंतिम विदाई दी। शव यात्रा में शामिल जिला अध्यक्ष डा मनोज पांडे, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडे, डॉ उमाशंकर पांडे, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजारमन पांडे, बजरंगी मिश्रा, इटादी प्रखंड अध्यक्ष कमल पाठक, धनजी पांडे, वशिष्ठ सिंह, दिनेश राय, राम प्रसन्न द्विवेदी, राज राज ऋषि राय, बुचा उपाध्याय, सुरेश जयसवाल, पप्पू दुबे, शिवकांत मिश्रा, गुप्तेश्वर चौबे, उनके पुत्र ईशान त्रिवेदी, श्री कृष्णा चौबे, विमलेश पाठक, अरूण मोहन भरवी, गोपाल त्रिवेदी, अनुराग त्रिवेदी, अमित त्रिवेदी, मंटू तिवारी, राहुल आनंद आदि सैकड़ो लोग सामिल हुये।