सनातन बोर्ड स्थापना की मांग को लेकर डॉ राजेश मिश्रा पदयात्रा कर निकले प्रयागराज

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सनातन बोर्ड स्थापना की मांग को लेकर भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा निकल महाकुंभ स्नान के लिए देवभूमि बक्सर से संगमराज (प्रयाग) के लिए प्रस्थान किए।

 

पदयात्रा शुरू करने से पूर्व डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि मकसद त्रिवेणी स्नान नहीं बल्कि उद्देश्य यह है कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक मजबूत बोर्ड की स्थापना हो। हमलोग पदयात्रा के माध्यम से प्रयागराज पहुंच वहां पर पूजित संतों और विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वर से मिलेंगे। हमारा प्रबल मांग है कि हिन्दू धर्म दान अधिनियम 1951 को समाप्त किया जाए और इसके जगह पर सनातन बोर्ड का स्थापना किया जाए। मंदिरों, मठों, पुजारियों, संतों को एक सूत्र में जोड़ा जाए और पर्व त्यौहारों पर विद्वानों के मतभेद को दूर किया जाए। सनातन बोर्ड के आदेश पर ही पर्व त्यौहारों का समय/तिथि का निर्धारण किया जाए। मंदिरों में दर्शन की वीआईपी कल्चर समाप्त किया जाए, जबकि सनातन बोर्ड के बाद सनातन मंत्रालय बनाया जाए।

 

इस पदयात्रा में विष्णु शंकर ठाकुर, सुमित यादव, गोविंद शुक्ला, मुन्ना शुक्ला, अश्विनी ओझा, दीपक, पाण्डेय, विद्याशंकर पाण्डेय, जयशंकर यादव, रंजीत सिंह, सतीश दुबे, जय प्रकाश राय, दीपक मिश्रा, मुकेश चौबे, विजय चौबे, अशोक, मनोज राय सहित कई लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *