न्यूज़ विज़न। बक्सर
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी ने शनिवार को अपने परिवार के साथ जिले के ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया। न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी अपने निजी कारण से बक्सर आये हुए थे।
ब्रह्मपुर मंदिर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के पूजन के दौरान उनके साथ नोएडा से उनके छोटे भाई सुमन्त कुमार द्विवेदी, बबलू द्विवेदी, मामा डॉ विजय बहादुर पांडेय भी साथ थे। ममेरे भाई आनंद कुमार पांडेय उर्फ रिंकू पांडेय ने बताया कि न्यायमूर्ति द्विवेदी जब भी बक्सर आते है बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का आशीर्वाद लिए बिना नहीं जाते।उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने ननिहाल नुआंव पहुंचे थे। ब्रह्मपुर मंदिर में पूजा के मौके पर अनिमेष कुमार, स्वामित्र द्विवेदी, मोनू द्विवेदी, पूजा, अप्पू पांडेय ने सम्मन कराई .