भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन का भव्य सम्मान समारोह, जिले की चारों सीटों पर विजय का संकल्प

बक्सर खबर। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के सम्मान में स्थानीय अम्बेडकर चौक के समीप एक मैरिज हॉल में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों ने उन्हें माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ओमप्रकाश भुवन ने कहा, “जो पार्टी के हैं, विचारधारा के साथ हैं, वे सभी मेरे हैं। हम अपने पूर्वजों के त्याग, बलिदान और समर्पण को याद रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की चारों सीटें जीतने का संकल्प लेते हैं।” यह कार्यक्रम बक्सर विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, ज्वाला सैनी, अजय भट्ट, अमित कुमार सिंह, प्रकाश राय, सविता देवी के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया।

पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे और पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह ने ओमप्रकाश भुवन के नेतृत्व की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में भाजपा जिला के में चारों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। समारोह में पूनम रविदास, निर्भय राय, धर्मेंद्र पांडेय,अनिल कुमार पांडेय, संत कुमार सिंह, इन्द्रजीत बहादुर सिंह, मीना सिंह कुशवाहा, श्रीमन्नारायण तिवारी, इंदु देवी , सुधा गुप्ता, सुनील कुमार, अमित राय, सौरभ तिवारी, जयप्रकाश राय, राम विनोद राय, विंध्याचल सिंह, रानी चौबे, धीरेन्द्र तिवारी, धन्नजय राय, हिरामन पासवान, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, पुनीत सिंह, लक्ष्मण शर्मा, मिठाई सिंह, सुनील सिंह, लक्ष्मण शर्मा, रमेश गुप्ता, उमाशंकर राय व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *