आगामी विधानसभा चुनाव में चारों सीटें एनडीए नेतृत्व की झोली में डालने का लेता हूं संकल्प – भुवन

बीआरएन बक्सर ।  “जो पार्टी के हैं, विचारधारा के साथ है, वो सभी मेरे हैं। हम सभी अपने पूर्वजों के त्याग, बलिदान और समर्पण को याद रखते हुए और अधिक ऊर्जा से आगामी विधानसभा चुनाव में चारों सीटें एनडीए नेतृत्व की झोली में डालने का संकल्प लेते हैं।” उक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने, अपने अभिनन्दन समारोह में कहीं। अम्बेडकर चौक स्थित श्याम वाटिका पैलेस में बक्सर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, ज्वाला सैनी,अजय भट्ट,अमित कुमार सिंह, प्रकाश राय एवम सविता देवी के संयुक्त नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन का सम्मान सह अभिवादन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिला अध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी और कैलाशपति मिश्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।तत्पश्चात सभी मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ा माला से जिला अध्यक्ष श्री भुवन का गर्मजोशी से स्वागत कर अंगवस्त्र से सम्मानित करने का काम किया। अपने सम्बोधन से पहले श्री भुवन ने बक्सर विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों का बारी बारी से पुष्प माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।श्री भुवन ने कहा की सबसे पहले वह इस सभा में उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करते है, जिन्होंने उन्हे सम्मानित करने का यह कार्यक्रम रखा है। उन्होंने आगे कहा की वह भी आपके ही बीच के कार्यकर्ता है। संगठन और पार्टी को चलाने के लिए एक व्यवस्था के तहत पार्टी ने उनको आज बक्सर का जिलाध्यक्ष बनाया है।आगे विधानसभा चुनाव है। पार्टी को हर एक निष्ठावान कार्यकर्ता की जरूरत है, इसलिए वह हर एक कार्यकर्ता से मिल बैठ कर संगठन और पार्टी के हित के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है।भारतीय जनता पार्टी के बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे प्रदीप दुबे ने जिला अध्यक्ष की अहमियतता को बताते हुए कहा की भुवन जी एक नेक और स्वच्छ छवि के एक सच्चे नेता है।इनके मार्गदर्शन में बक्सर भाजपा आने वाले चुनाव में जिले के चारों सीटों को जीत कर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की ओमप्रकाश भुवन जी एक अनुभवी एवं कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में पार्टी का संचालन बक्सर भाजपा के अन्दर पनपे असंतोष एवं अविश्वास को पाटते हुए संगठन का संचालन करेंगे और इनके नेतृत्व में बक्सर जिला की चारों विधानसभा सीट एनडीए की झोली में आयेगी।  स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह में मुख्य रूप से पूनम रविदास, निर्भय राय,इन्द्रलेश पाठक, धर्मेंद्र पांडेय,अनिल कुमार पांडेय, संत कुमार सिंह, इन्द्रजीत बहादुर सिंह, मीना सिंह कुशवाहा, श्रीमन्नारायण तिवारी, इंदु देवी,दिलीप चन्द्रवंशी,सुधा गुप्ता, सुनील कुमार, अमित राय,सौरभ तिवारी, जयप्रकाश राय, राम विनोद राय,विन्धयाचल सिंह,रानी चौबे, धीरेन्द्र तिवारी,सतेन्द्र कुंवर, धनंजय राय,हिरामन पासवान,सतीश त्रिपाठी,प्रतिभा सिह, संध्या पाण्डेय, पुनीत सिंह, लक्ष्मण शर्मा, मिठाई सिंह, सुनील सिह,लक्ष्मण शर्मा, रमेश गुप्ता तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *