तनिष्क ने लांच की वेडिंग कलेक्शन, प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपये की छूट

-आकर्षक आभूषणों डिजाइन ग्राहकों को आ रहा पसंद
बक्सर खबर। तनिष्क (ज्योति चौक, बक्सर) में आज मंगलवार को वेडिंग कलेक्शन की लॉन्चिंग की गई। जिसके हर आभूषण में पारंपरिक शिल्पकारी और आधुनिक डिजाइन का बेजोड़ मेल देखने को मिल रहा है। शादी की थीम पारंपरिक हो या मॉडर्न, तनिष्क (बक्सर ) में हर अवसर के लिए परफेक्ट गहनों की रेंज है। ऐसा दावा है शोरूम के संचालकों का। उन लोगों ने बताया भारतीय परंपरा की खूबसूरती के साथ-साथ आधुनिक डिजाइन की झलक दिखती है। देश विदेश के बेहतरीन डिजाइनरों के द्वारा तैयार किया गया नेकलेस सेट, पारंपरिक कंगन और दुल्हन के लुक को पूर्णता देने वाले मंगलसूत्र, नथ, टिक्का तथा हर अवसर के लिए आभूषणों की अनोखी रेंज उपलब्ध है।

टाटा का भरोसा और हॉलमार्क शुद्धता के साथ, तनिष्क हर ग्राहक को देता है सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले आभूषण। इसके साथ साथ “वेडिंग सीजन पर अभी तक का सबसे आकर्षक ऑफ़र आया है। जिसमें सोने के आभूषणों के प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए के छूट के अलावा गोल्ड के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के वैल्यू पर 25%* तक की छूट है। इसके अलावा, किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए अपने पुराने सोने पर 100 %तक एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं। नियम एवं शर्तें लागू! (विज्ञापन हित की खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *