न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को जिले डुमरांव निवासी युवा भाजपा नेत्री वंदना भगत ने दिल्ली में भारत की पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पुत्री सह दिल्ली सांसद बासुंरी स्वराज से मिलकर दिल्ली फतह करने पर बधाई देने के साथ बक्सर संसदीय क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा किया। साथ ही अहिल्या बाई होल्कर की पुस्तक भेंट की।
वंदना भगत ने बताया की उनसे मिलकर बक्सर के धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक विषयों पर चर्चा करते हुए बताया की बक्सर श्रीराम की शिक्षा स्थली है, अयोध्या के तर्ज पर बक्सर को भी विकसित कर पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है, वहां श्रीराम के गुरु विश्वामित्र के मंदिर, कुटिया का निर्माण, श्रीराम स्टेडियम का निर्माण, बक्सर किला के मैदान बनवाने, गंगा कटाव के रोकथाम के लिए मजबूत बांध का निर्माण करवाने, बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के गंदे बहने वाला पानी को गंगा में बहने से रोकने हेतु एसटीपी का निर्माण कराने, गंगा किनारे कूड़ा कचरा को फेंकने पर रोक लगवाने, बक्सर में एयरपोर्ट विकसित कर दैनिक उड़ान की व्यवस्था कराने, बक्सर रेलवे स्टेशन को विकसित करवाने सहित कई योजनाओं की जानकारी दी ताकि बक्सर विकसित हो सकें।