न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को आर्य समाज के संस्थापक युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती की 201 वीं जयंती समारोह डीएवी पब्लिक स्कूल डुमरांव में हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गई l इस अवसर पर विश्व शांति एवं कल्याण के लिए विद्यालय में 11 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन भी किया गया और डुमरांव नगर में विद्यालय के छात्र और छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी।
इस आयोजन में विद्यालय के अभिवावक , छात्र एवम छात्राओं ने भाग लिया। वही समारोह के दौरान छात्रों द्वारा भाषण, कला एवं गायन की प्रस्तुति की गई। मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य सी के पाठक, दीपक सिंह, मुकेश सिंह, आशुतोष पांडा, एस वसाबी, रीना सिंह, आशीष तिवारी, राकेश पांडे, नीतीश कुमार समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं शामिल हुए।