न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार की दोपहर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रताप सागर गांव के सामने एन एच 922 पर एक ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई। घटना के विरोध में स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं तथा सड़क जाम कर परिचालन ठप कर दिए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। ज्ञात हो की हर रोज एनएच 922 पर दुर्घटना हो रही है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप सागर गांव के शंकर सिंह की पुत्री निभा कुमारी स्कूल से पढाई कर लौट रही थी। इसी दौरान बक्सर आरा राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बच्ची अभी सड़क के चाट पर थी, लेकिन ट्रक चालक वहां जाकर उसे कुचला है। यही कारण है कि इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश पनप गया है तथा सड़क जामकर परिचालन ठप किया गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल आक्रोशित लोग सड़क पर जमे हुए हैं।