न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड क्षेत्र के बाल विकास केंद्र हीतन पड़री गांव के छात्र सत्यम कुमार ने हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 में 6th स्थान प्राप्त करने पर विशिष्ट योग्यता प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं। जिन्हें हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित किया गया है।
स्कूल के निदेशक सतीशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम 23 फ़रवरी को सीडी देशमुख ऑडिटोरियम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मे सुबह 11 बजे से आयोजित है कार्यक्रम में उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया की उक्त परीक्षा में विश्व के कई प्रतिभागी देश के छात्रों के साथ बाल विकास केंद्र के कुल 197 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें 44 गोल्ड, 21 रजत और 5 काँस्य पदक के विजेता होकर छात्रों ने बाल विकास केंद्र के नाम को रौशन किया। साथ ही साथ बाल विकास केंद्र के शिक्षक अविनाश कुमार मिश्रा को हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित “अमृत कुंभ सम्मान 2024” में इनके द्वारा भेजी गई स्वरचित रचना का चयन “अमृत कुंभ सम्मान 2024” के लिए किया गया हैI
विद्यालय में परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रधानाध्यापक संजीव मिश्र को सम्मानित करने के साथ ही समन्वयक वंदना सिंह को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित करने हेतु नई दिल्ली आमंत्रित किया गया है। वही इस ख़ुशी के मौके पर पर विद्यालय के निदेशक सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बच्चों के सफल प्रयास के लिए उन्हें पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही सभी सम्बंधित शिक्षकों के सक्रिय योगदान के लिए शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी।