दिनांक 15 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री बिहार सरकार के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर बक्सर शहर का ट्रैफिक प्लान निम्न है:-
दिनांक 15 फरवरी 2025 को समय सुबह 09:00 बजे 10:00 बजे तक निम्न मार्गों पर सभी प्रकार वाहनों का प्रवेश आंशिक प्रतिबंधित वर्जित रहेगा।
1. गोलम्बर, सिंडीकेट, बस स्टैण्ड, ज्योति चौकी, पुलिस चौकी एवं रामरेखा घाट
2. ज्योति चौक, अम्बेडकर चौक एवं समाहरणालय
3. समाहरणालय, अम्बेडकर चौक, डी०ए०वी० मोड एवं आई०टी०आई० मोड
चार पहिया वाहन, ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मोटर साईकिल का रूट (सुबह 09:00 बजे से 10:00 बजे तक) छोड़कर
1. गोलम्बर, सिंडीकेट, बाईपास बस स्टैण्ड, ज्योति चौक, आई०टी०आई० रोड, मठिया मोड एवं दानी कुटिया
2. गोलम्बर, सिंडीकेट, बाईपास बस स्टैण्ड, ज्योति चौक, अम्बेडकर चौक, स्टेशन एवं इटाढी गुमटी
3. सिंडीकेट, यमुना चौक, ठठेरी बाजार एवं पुलिस चौकी
4. ज्योति चौक, आई०टी०आई० रोड़, नाथ बाबा एवं नहर के रास्ते ज्योति चौक
5. पुलिस चौकी, पी०पी० रोड़, मुनीम चौक, यमुना चौक, ठठेरी बाजार एवं पुलिस चौकी
नोट:-
1. रोगी, एम्बूलेंस एवं अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए नो इंट्री नहीं रहेगा।
2. रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री अपने साथ रेलवे टिकट लेकर घर से निकलेंगे।
3. आम नागरिकों से अनुरोध है कि अनावश्यक रूप से चार पहिया वाहन लेकर घर से नहीं निकलें।
4. दिनांक 14.02.2025 के संध्या 06:00 बजे से ही 15.02.2025 के रात्रि 10:00 बजे तक बक्सर शहर में बड़ी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
बैरिकेटिंग / बैरियरः-
1. जासो रोड बैरियर
2. सारीमपुर बैरियर
3. सिंडीकेट से जिला परिवहन कार्यालय बैरिकेटिंग बैरियर
4. सिंडीकेट बैरियर
5. नया रेलवे ओवरब्रिज रोड (बस स्टैण्ड से पहले) बैरियर
6. बस स्टैण्ड दोनो गेट बैरियर
7. शांति नगर पुल के पास बैरियर
8. खलासी मुहल्ला रोड बैरियर
9. नहर रोड (ज्योति चौक) के पास दोनो तरफ बैरियर
10. आई०टी०आई० मोड बैरियर
1. इटाढी मोड (समाहरणालय के पास) बैरियर
12. पी०पी० रोड पुल के पास बैरियर
13. नाथ बाबा मोड़ (पूर्वी छोर) बैरियर