बिहार सेन्ट्रल स्कूल में तीन दिवसीय आँख जाँच शिविर का हुआ समापन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में दिव्य भारत ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आँख जाँच शिविर का समापन हो गया। नेत्र ज्योति केंद्र के प्रभारी के देखरेख में चिकित्सकों का दल बच्चों के आंखों की वर्तमान स्थिति को जांच करने के बाद उन्हें उचित परामर्श दिए। खास कर वैसे बच्चे जो ज्यादातर समय मोबाइल पर दे रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी आंखों पर बुरा दुष्प्रभाव स्पष्ट रूप से पड़ रहा है। चिकित्सकों ने कहा कि इस स्थिति में अभिभावकों को थोड़ी सख्ती दिखाने की आवश्यकता है। जिससे बच्चों को साथ ही उनके दिव्य ज्योति को बचाया जा सके।

 

उक्त अवसर पर विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि पूरे शरीर में आंखें प्रकृति प्रदत्त सबसे अद्भुत उपहार है। इसे सुरक्षित रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है। वर्तमान समय में बच्चों का एक बहुत बड़ा वर्ग आंखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से पीड़ित है। कारण मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग जो उनकी आंखों के साथ-साथ उनके पठन-पाठन को भी प्रभावित कर रही है। ऐसे में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी इस संदर्भ में महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे ताकि इस तरह की परेशानी से हम बच्चों को बचाए। साथ ही चिकित्सकीय परामर्श को गंभीरता से पालन करें।

इस जांच शिविर में विद्यालय के वर्ग नर्सरी से वर्ग दसम तक के बच्चों को आंखों का नियमित जांच हुई। साथ ही इस जांच क्रम में 45 ऐसे बच्चों की जांच सामने आए जिन्हें आंखों की गंभीर समस्या है। स्कूल प्रबंधन ने इस विषय को  लेकर अभिभावकों से भी संपर्क स्थापित किया। व इसे गंभीरता से लेने की सलाह दी जांचोपरांत विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने जांच दल के सदस्यों को चिकित्सकों एवं दिव्य भारत ट्रस्ट के पदेन सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उन्हें इस तरह की सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *