न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार के विकास को देखने के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार राज्य के सभी जिलों में पहुंच प्रगति यात्रा कर रहे है इसी दौरान मुख्यमंत्री शनिवार को बक्सर पहुंचे जहां जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र और बक्सर नगर क्षेत्र में पहुंच लगभग दो दर्जन से अधिक करोड़ों रूपये के योजनाओ का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर द्वारा लगभग 10:20 में सिमरी प्रखंड के केशोपुर पंचायत पहुंच वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया और वहां अलग अलग विभागों द्वारा लगाए गए 22 स्टॉलों का निरीक्षण किये स्वयं सहायता समूह स्ट्रॉल पर पहुंचे सीएम ने जीविका दीदियों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जब पहले हम आए थे तो महिलाएं आर्थिक पिछड़ेपन की शिकार थी। अब आप आगे बढ़ रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है। हमारे प्रयास से आप आगे बढ़ रही हैं। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री जमा खान, नीरज कुमार सिंह, नितिन नवीन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। तत्पश्चात प्रखंड क्षेत्र के परसनपा पंचायत पहुंच पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन किये।
सिमरी में उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बक्सर गोलम्बर पहुंचे जहां गोलम्बर पार्क का निरीक्षण किये एवं पर्यटन विभाग द्वारा पुनर्निर्माण कराये जानेवाले होटल विश्वामित्र का शिलान्यास भी किये। शिलान्यास के पश्चात बाईपास रोड, ज्योतिप्रकाश चौक होते हुए रामरेखा घाट पहुंचे जहाँ 13.24 करोड़ की लागत से बनने वाले कैफेटेरिया एवं अन्य पर्यटक योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही गंगा घाट का मुआयना कर विकास पर चर्चा भी किये। रामरेखा घाट से मुख्यमंत्री सीधे अतिथि गृह पहुंचे जहां जलपान करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंच अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय समीक्षा किये और दो बजते ही कलेक्ट्रेट से आईटीआई मैदान पहुंचे और हेलीकॉप्टर से पुनः पटना के लिए रवाना हो गए।