न्यूज़ विज़न। बक्सर
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास यात्रा के दौरान बक्सर जिला में शनिवार पहुंचने पर कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र कुमार ओझा ने विकास यात्रा के खोखले दावे पर अपनी नाराजगी दर्ज कराई और कहा कि नीतीश कुमार बिहार में विकास यात्रा पूरी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके गठबंधन के साथी एवं प्रशासन उन्हें ठगने में लगे है। जहां-जहां मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम तय है वहां पर अधिकारी रातों-रात शहर एवं कस्बे का नक्शा बदलते चल रहे हैं।
डॉ सत्येंद्र ओझा ने कहा कि हर एक विभाग में जमकर रिश्वतखोरी हो रही है, आम जनता से अधिकारियों का रवैया अमानवीय है, सरकार को आलोचना सुनने से परहेज़ है, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग एवं अन्य सरकारी संस्थाओं को तात्कालिक प्रयोगशाला बनाना जहां अधिकारी राजनीतिक षड्यंत्र रच कर सेवा को बदनाम कर रहे हैं। सामाजिक राजनीतिक पर्यावरणीय गुणवत्ता का तेजी से पतन आदि इस सरकार में देखने को मिल रहा है।
आज एयर क्वालिटी इंडेक्स में बिहार में बक्सर जिला का स्थान सबसे नीचे है फिर भी मुख्यमंत्री अपने अधिकारियों से इसका कारण नहीं पूछते, ट्रैकों के फोरलेन पर जाम से रास्ते कराह रहे है प्रत्येक दिन लोग मर रहे हैं फिर भी आज मुख्यमंत्री के आगमन पर इतनी साफ-सफाई चाक चौबंद व्यवस्था कैसे ? यह मुख्यमंत्री अपने अधिकारियों से क्यों नहीं पूछते हैं यह सभी सैकड़ों सवाल जो आम आदमी के मन में उठ रहे हैं जो विकास यात्रा के खोखले दावे को नंगा देखते हैं जिसका मात्र सरकार आत्ममंथन से ही समाधान कर सकती है यह एक विचारणीय समस्या है जिसे सरकार को देखना चाहिए।