सीएम ने बक्सर मे 476 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

बीआरएन बक्सर।  प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को बक्सर पहुंचकर ड्रीम प्रोजेक्ट सहित जिले की बहुप्रतीक्षित बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। उन्होने करीब 476 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होने अन्य विकास योजनाओं का भी रिमोट के माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास किया।
बता दे कि लगभग 202 करोड़ की लागत से बने बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 20 पंचायतों मे 51 गांवों के 36760 घरों में गंगाजल का शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। केशवपुर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्देश्य आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों को शुद्ध गंगा का पेयजल उपलब्ध कराना है।
वहीं मुख्यमंत्री ने सिमरी के परसन पाह में मॉडल पंचायत भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होने शहर के रामरेखा घाट पहुंचकर मां गंगा का दर्शन किया एवम लगभग 13 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया। उन्होने पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित होटल विश्वामित्र बिहार का शिलान्यास तथा बक्सर गोलंबर से ज्योति प्रकाश चौक तक नव प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण एवम पंचायत सरकार भवन राजपुर कला का निरीक्षण किया। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नीरज कुमार एवम बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका समूह ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी विद्यमान है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लगभग 10:20 पूर्वाह्न सिमरी प्रखंड के केशोपुर मे हेलीकॉप्टर से पहुंचे। तत्पश्चात उन्होंने परसनपाह में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए रामरेखा घाट पहुंचे, जहां घाट का निरीक्षण करने के बाद एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किये। उन्होने रामरेखा घाट के विकास के लिए योजनाएं बनाने की बात की। घाट पर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। वहीं नगर परिषद की सभापति कमरुन निशा फरीदी ने सीएम को तस्वीर भेंट की। इस मौके पर बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके बाद सी॓एम सर्किट हाउस पहुंचकर थोडी देर विश्राम व अल्पाहार के पश्चात कुछ विशेष नेताओं व व्यक्तियों से मुलाकात किये। फिर वह समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए समाहरणालय को पहुंचे। पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को विकास के लिए नितांत आवश्यक बताया। जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह राजनेता ने भी मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को जमीनी विकास के लिए जरूरी बताया।
इस दौरान शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती रही। शहर मे वाहनों का आवागमन बंद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *