अनियंत्रित बाइक पलटी, दो युवकों की दुखद मौत

-चौसा अस्पताल के कर्मियों ने किया मानवता को शर्मसार
बक्सर खबर। दो बाइक सवार युवकों की रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना राजपुर थाना के पलिया गांव के समीप शाम सात बजे के लगभग हुई। दोनों युवक राजपुर थाना के जलिलपुर (सोनपा), गांव के निवासी थे। सूचना के अनुसार उनका नाम विकास कुमार (19 वर्ष) पिता गंगा राजभर व रंजन कुमार (20वर्ष) पिता रमेश कुमार था। सूत्रों ने बताया लाल रंग की अपाची बाइक पर सवार हो यह इटवा गांव किसे रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। महावीर स्थान-खिरी मार्ग पर जैसे ही उनकी बाइक पलिया गांव से आगे बढ़ी। इनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और सड़क पर जा गिरे। गति अधिक होने के कारण दोनों युवक लुढ़कते हुए पानी से भरे चाट में चले गए।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। लेकिन, किसी तरह की सहायता इन्हें नहीं मिली। जब इनके गांव वालों को दुर्घटना के बारे में पता चला तो वे भागे-भागे मौके पर आए। दोनों को वहां से लेकर चौसा अस्पताल आए। वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, बार-बार आग्रह के बाद भी अस्पताल से उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली। फिर बाइक से ही दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब पीड़ित पक्ष के लोगों से बात हुई तो उन्होंने कहा दुर्घटना की खबर पा राजपुर विधायक मौके पर पहुंचे लेकिन, चौसा अस्पताल के लोगों ने हमारे साथ बहुत गलत व्यवहार किया। रोते परिजनों ने बताया यह पढ़ने वाले युवक थे। इनकी मौत ने पूरे गांव को गमजदा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *