न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुन्नी गांव के बाहर बगीचे में 12 वर्षीय किशोर का शव पेड़ से लटकता मिला। घटना सामने आने के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गयी। मृतक की पहचान रामबाबू के पुत्र अशोक कुमार (12) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच में जुट गई है।
घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिन रामबाबू ने अशोक को किसी बात को लेकर डांट-फटकार लगाई थी। परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि इससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया हो। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या का लग रहा था। हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।