करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। करायपरसुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलकी हुडारी गांव में अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दो देशी कट्टे, एक जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान एक विधिविरुद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया है।
बताया जाता है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के ग्राम मिलकी हुडारी निवासी मनिष गोप पिता- मिश्रा प्रसाद एवं दीपक कुमार पिता- संतोष यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे अवैध हथियार लहराते नजर आ रहे थे। पुलिस ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया और छापेमारी टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने 17 फरवरी को मनिष गोप के घर पर छापा मारा। जहां से दो देशी कट्टे, एक जिंदा गोली और एक मोबाइल सेट बरामद किया गया। पुलिस ने विधिवत जप्ती सूची तैयार कर हथियारों को जब्त कर लिया। इस दौरान एक विधिविरुद्ध बालक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।
उसने पूछताछ के दौरान वायरल वीडियो में दिखाए गए हथियार को बैजू कुमार का बताया। इसके बाद पुलिस ने बैजू कुमार और दीपक कुमार के घरों पर भी छापेमारी की, लेकिन दोनों आरोपी फरार पाए गए।
बरामद अवैध हथियारों और गोलियों के संबंध में करायपरसुराय थाना कांड संख्या- 41/25, दिनांक 18.02.25 के तहत भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1-B)A, 26, 35 और 25 (9) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द