सरकारी स्कूल से 84 बोरा चावल-दाल समेत मध्यान्ह भोजन का सामान चोरी !

कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय दरवेशपुरा में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल में घुसकर बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए रखा गया चावल, दाल, मसाले और तेल चोरी कर लिया। इस वारदात से स्कूल प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी चिंता बढ़ गई है। क्योंकि यह इस विद्यालय में एक साल के भीतर तीसरी बार चोरी की घटना है।

 विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन कुमार के अनुसार प्रतिदिन की तरह स्कूल बंद करने के बाद सभी शिक्षक और कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे। लेकिन जब अगले दिन सुबह स्कूल खुला तो स्टोर रूम का ताला टूटा मिला। छत पर जाने वाले गेट का भी ताला टूटा था। जिससे स्पष्ट हुआ कि चोर छत के रास्ते स्टोर रूम तक पहुंचे थे।

जब स्टोर रूम के अंदर जाकर देखा गया तो पाया गया कि चोरों ने 52 बोरा (2580 किलो) चावल, 3 बोरा (90 किलो) दाल, 20 किलो लाल चना, मसाले और एक टीन सरसों तेल चुरा लिया है। अनुमान है कि चोरों ने स्कूल की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया। क्योंकि मुख्य गेट सड़क की ओर है और वहां से चोरी करना मुश्किल था।

बता दें कि इस विद्यालय में चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले एक साल में दो बार और चोरी हो चुकी है। जिसमें कुल 29 बोरा चावल की चोरी हुई थी। दोनों मामलों में थाना को सूचना दी गई थी और प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन अब तीसरी बार इस तरह की वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस घटना से करीब 15 दिन पहले पास के गांव तरौनी के प्राथमिक विद्यालय में भी चोरी हुई थी। वहां भी चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया था। उस मामले में भी थाने को सूचना दी गई थी। लेकिन अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है।

इस बार चोरी की घटना सामने आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि पुलिस पहली दो घटनाओं में कार्रवाई करती तो तीसरी बार चोरी न होती। लोगों ने स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने और चौकीदार की नियुक्ति की मांग की है। ताकि बच्चों के भोजन के लिए रखे गए अनाज को सुरक्षित रखा जा सके।

अब देखना यह होगा कि पुलिस इस बार चोरों तक पहुंच पाती है या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *