हिलसा (नालंदा दर्पण)। चिकसौरा थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र निवासी सत्येंद्र प्रसाद (52 वर्ष) के रूप में हुई है। वे अपने गांव बांसबिगहा रामनगर मठपर से हिलसा जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चिकसौरा के पभेड़ी से यात्रियों को लेकर हिलसा बाजार की ओर जा रही थी। जैसे ही बस चिकसौरा मोड़ पर पहुंची, चालक ने बस रोक दी और यात्रियों को चढ़ाने के लिए बाहर उतर आया। उसी दौरान अचानक बस आगे बढ़ने लगी और सीधे सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने बताया कि बस के आगे बढ़ने की वजह हैंड ब्रेक का फ्री हो जाना बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए घायलों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज करने में जुटी है, वहीं मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
चिकसौरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच में यह हैंड ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और बस चालक व खलासी से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक सत्येंद्र प्रसाद के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स