मानपुर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, अवैध संबंध की आशंका

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरगावां गांव में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 50 वर्षीय जयंत पांडेय की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार जयंत पांडेय गांव में रहकर मेहनत-मजदूरी करते थे और पूर्व में गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की रात जयंत पांडेय बिहारशरीफ से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई कर उनकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार के अन्य सदस्य सिलाव में व्यवसाय करते हैं और इस घटना से गहरा सदमा लगा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूत्रों के अनुसार मृतक का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था। जिसे लेकर पहले भी विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या के पीछे यही कारण हो सकता है। हालांकि पुलिस फिलहाल हर पहलू से जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी है।

बहरहाल इस निर्मम हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जयंत पांडेय के पुराने विवाद को लेकर पहले भी झड़प हो चुकी थी। लेकिन इस तरह की वारदात की किसी को उम्मीद नहीं थी।

इस मामले को लेकर मानपुर थाना पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *