बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत की तलहटी में स्मार्टसिटी परियोजना के तहत निर्मित एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों उद्घाटित फिटनेस पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। यह पार्क अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहां विभिन्न फिटनेस व खेल गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है। लेकिन इसकी टिकट दरें काफी महंगी लग रही हैं। जो आम आदमी को इससे दूर करती है।
बताया जाता है कि यह पार्क प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। यहाँ सुबह की सैर करने वालों के लिए 20 रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि सामान्य प्रवेश शुल्क 40 रुपये रखा गया है।
फिटनेस पार्क में विभिन्न खेल और फिटनेस सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिनमें वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के लिए प्रति घंटे 100 रुपये का शुल्क, क्लाइम्बिंग के लिए प्रति हाइक 200 रुपये का शुल्क और हर्डल ट्रैक और ऑब्स्टेकल कोर्स के लिए मासिक शुल्क 500 रुपये शामिल है।
वहीं पार्क में वाहन पार्किंग की भी सुविधा है। लेकिन यहां साइकिल के लिए पहले दो घंटे के लिए 20 रुपये, उसके बाद प्रति घंटे 10 रुपये देने होंगे। और कार के लिए पहले दो घंटे के लिए 30 रुपये, फिर प्रति घंटे 10 रुपये निर्धारित की गई है।
इस पार्क को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछेक लोगों को यहाँ की सुविधाएँ आकर्षक लग रही हैं। जबकि प्रायः लोग इसे महंगा मान रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि टिकट दरें थोड़ी कम होतीं तो अधिक लोग इसका लाभ उठा सकते थे। लेकिन यह एक प्रशासनिक व्यवसाय लग रहा है।
बहरहाल बिहारशरीफ फिटनेस पार्क निश्चित रूप से एक आधुनिक और आकर्षक स्थान बन चुका है, लेकिन इसकी कीमतें आम जनता की पहुँच से थोड़ी दूर लग रही हैं। यदि प्रशासन शुल्कों में कमी करती है या निःशुल्क रखती है तो यह ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस की ओर प्रेरित कर सकता है।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स