राजगीर (नालंदा दर्पण)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में कुल 27 प्रकार के खेलों का आयोजन तय हो गया है, लेकिन इनमें से केवल चार खेल- फेंसिंग (बाड़ लगाना), हॉकी, वेटलिफ्टिंग और कबड्डी का आयोजन ही राजगीर के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा।
जबकि यहां ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, एथलेटिक्स ट्रैक और फुटबॉल मैदान बनकर तैयार है। इसके बावजूद स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन गया के बिपार्ड, फुटबॉल का आयोजन यमुना भगत कंपलेक्स बरौनी (बेगूसराय) और एथलेटिक्स का आयोजन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में किया जाएगा।
शूटिंग प्रतियोगिता का स्थान बदलाः पहले कल्याण बिगहा (हरनौत) में होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता अब केएसएसआर (पटना) में आयोजित की जाएगी। चार मई से 15 मई तक चलने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन चार मई को होगा।
20 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के साथ खेल तकनीकी समन्वय समिति (GTCC) की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया।
राजगीर वासियों में निराशाः खेलों के आयोजन को लेकर राजगीरवासियों और खेल प्रेमियों में निराशा है। राजगीर के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अधिकांश खेलों का आयोजन न होने को लेकर कुछ लोग भवन निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो कुछ जीटीसीसी को।
आरोप है कि भवन निर्माण विभाग की लापरवाही और शिथिलता के कारण इनडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण समय से पूरा नहीं हुआ, जिससे चार खेलों को छोड़कर बाकी सभी खेल राजगीर से बाहर कर दिए गए।
पटना में होंगे सबसे अधिक खेलों का आयोजनः GTCC के निर्णय के अनुसार सबसे अधिक 11 खेलों का आयोजन पटना में विभिन्न स्थलों पर होगा। इससे यह स्पष्ट होता है कि खेलों का उद्घाटन समारोह अब राजगीर में नहीं, बल्कि पटना में होना लगभग तय है।
खेल तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए अधिकारीः इस बैठक में सभी राष्ट्रीय महासंघ, भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी, युवा मामले और खेल मंत्रालय के पदाधिकारी मौजूद थे। इस फैसले के बाद बिहार के खेल प्रेमियों में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं कि राजगीर जैसे विकसित होते खेल स्थल को प्राथमिकता क्यों नहीं दी गई।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स